कोलकाता : कैंपस में बढ़िया नौकरी नहीं मिलने से हताश आइटी के एक छात्र ने मंगलवार को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. वह सॉल्टलेक स्थित यादवपुर यूनिवर्सिटी सेकेंड कैंपस के अंतिम वर्ष का छात्र था.
यूनिवर्सिटी होस्टल में मंगलवार दोपहर उसे पंखे के सहारे फांसी के फंदे से झूलता पाया गया. मृत छात्र मनीष रंजन (21) बिहार के सीवान जिले का निवासी था. बर्दवान में उसके मामा का घर है. विश्वविद्यालय में उसने दोनों जगहों का पता दिया था. बताया जाता है कि वह मेघावी छात्र था. ज्वाइंट इंट्रेंस में उसने बढ़िया रिजल्ट किया था, जिसके बाद उसे यादवपुर यूनिवर्सिटी में आइटी पढ़ने का मौका मिला था. शुक्रवार से कॉलेज में कैंपसिंग का काम चल रहा था.
इंटरव्यू में वह बढ़िया नहीं कर पाया था. इससे वह हताश था. उसके सहयोगियों ने मंगलवार दोपहर विश्वविद्यालय के होस्टल के कमरे में उसे पंखे के सहारे फांसी के फंदे से झूलता पाया. उसे उतार कर सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यादवपुर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार घोष ने बताया कि छात्र ने खुदकुशी की है.