36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ से लटकता मिला महिला का शव

परिजनों ने कहा- मानसिक रूप से अस्वस्थ थी महिला नागराकाटा : चाय बागान के एक पेड़ से महिला का झुलता शव बरामद होने के बाद बागान इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना मंगलवार सुबह नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान चाय बागान की है. मृत महिला का नाम मीना उरांव (45) है, जो तोतापाड़ा बासबारी लाइन की […]

परिजनों ने कहा- मानसिक रूप से अस्वस्थ थी महिला

नागराकाटा : चाय बागान के एक पेड़ से महिला का झुलता शव बरामद होने के बाद बागान इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना मंगलवार सुबह नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान चाय बागान की है. मृत महिला का नाम मीना उरांव (45) है, जो तोतापाड़ा बासबारी लाइन की निवासी थीं.

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लुकसान चाय बागान के आठ नंबर सेक्शन 8बी में चाय श्रमिक दवा का छिड़काव कर रहे थे. उसी दौरान पेड़ की एक डाल से महिला का झुलता शव देखा. घटना की जानकारी श्रमिकों ने तत्काल ही चाय प्रबंधक की दी. उसके बाद घटना की सूचना नागराकाटा पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया गया. मृतकों के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मीना उरांव की शादी तोतापाड़ा चाय बागान में हुई है.

उसका एक बड़ा बेटा भी है, जिसकी शादी हो चुकी है. मीना का पिछले कुछ माह से दिमागी हालत ठीक नहीं थी, जिसके कारण लुकसान चाय बागान में अपने भाई के यहां रहकर इलाज करा रही थी. लेकिन बीच वह सोमवार को अचानक घर से लापता होगयी. मीना के परिजनों काफी खोजबीन किया. जब कहीं से अता-पता नहीं चल सका तो नागराकाटा थाना में मीना के गुमशुदा होने की एक प्राथमिकी दायर की गयी.

मंगलवार सुबह भी मीना के भाई खोजने के लिए मालबाजार रवाना होने वाले थे, लेकिन चाय प्रबंधक की ओर से चाय बागान में एक महिला के शव देखे जाने की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मीना का पेड़ में झुलता शव पाया गया. नागराकाटा थाना सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें