एसटीएफ के पुलिस कर्मियों ने आनंदपुर इलाके से किया गिरफ्तार
Advertisement
एक करोड़ के याबा टैबलेट के साथ तीन गिरफ्तार
एसटीएफ के पुलिस कर्मियों ने आनंदपुर इलाके से किया गिरफ्तार कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त जानकारी के आधार पर आनंदपुर इलाके से प्रतिबंधित याबा टैबलेट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों के नाम मेहर अली, सिराजुल शेख और इंद्रजीत दास हैं. तीनों के पास से […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त जानकारी के आधार पर आनंदपुर इलाके से प्रतिबंधित याबा टैबलेट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों के नाम मेहर अली, सिराजुल शेख और इंद्रजीत दास हैं. तीनों के पास से 50 पैकेटों में एक लाख याबा टैबलेट जब्त किये गये. इसका वजन 11 किलो 400 ग्राम बताया गया था. जिस कार से ये लोग इसकी सप्लाई करने कोलकाता की तरफ आ रहे थे, उस कार को भी जब्त कर लिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि ड्रग्स तस्कर नशे की गोलियों की सप्लाई करने कोलकाता की तरफ आनेवाले हैं.
इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने निगरानी रख कर आनंदपुर इलाके में इस गैंग के मौजूद होने की जानकारी हासिल की. इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस के साथ मिल कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों कहां से ये टैबलेट लेकर आये थे और किन्हें सप्लाई करने जा रहे थे, इन सवालों का जवाब उनसे जानने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement