चिकित्सक गंभीर रूप से घायल
Advertisement
चिकित्सक दंपती पर कार चालक ने किया हमला, पत्नी की मौत
चिकित्सक गंभीर रूप से घायल पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना अंतर्गतखोसबगान के एक चिकित्सक दंपती उनके ही निजी कार चालक ने जान लेवा हमला कर दिया, जिसमें पत्नी की मृत्यु हो गयी, जबकि चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हैं. परिजनों की मदद से चिकित्सक […]
पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना अंतर्गतखोसबगान के एक चिकित्सक दंपती उनके ही निजी कार चालक ने जान लेवा हमला कर दिया, जिसमें पत्नी की मृत्यु हो गयी, जबकि चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हैं. परिजनों की मदद से चिकित्सक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक तपन दास को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से चिकित्सक समुदाय में घोर आक्रोश देखा जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को बर्दवान सदर थाना के कुछ ही दूरी पर मौजूद खोसबगान के चिकित्सक सुब्रत नाग व उनकी पत्नी मौसमी नाग का कार चालक तपन दास अपने बकाये वेतन की मांग को लेकर पहुंचा हुआ था. इसी बीच चालक व चिकित्सक की पत्नी मौसमी नाग के बीच वेतन को लेकर विवाद शुरू हो गया और गुस्से में तपन दास ने एक लाठी से मौसमी नाग की पिटाई करना शुरू कर दिया.
इसके बाद पत्नी को बचाने पहुंचे चिकित्सक सुब्रत नाग पर भी तपन ने हमला बोल दिया और उसके बाद वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना सूचना दी. मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने मौसमी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मौसमी को मृत घोषित कर दिया. डॉ सुब्रत को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है, जहां उनकी स्थिति आशंकाजनक बताया जा रहा है.
वरिष्ठ चिकित्सक दंपती पर हुए हमले को लेकर स्थानीय चिकित्सक संगठन के लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बताया जाता है कि चिकित्सक दंपती का एक मात्र पुत्र अमेरिका में है. पुलिस ने मौसमी नाग के शव को पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी कार चालक तपन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement