कोलकाता : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बेहाल पड़े राजमार्गो की मरम्मत के लिए आखिरकार केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. फिलहाल केंद्र सरकार ने यहां के सात स्टेट हाइवे की मरम्मत करने की मंजूरी दी है.गौरतलब है कि इन राजमार्गो को आनेवाले दिनों में राष्ट्रीय राजमार्ग की मान्यता मिल सकती है. केंद्र सरकार की अधीनस्थ संख्या राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) बंगाल में सिर्फ 1028 किमी रास्ते का रखरखाव करती है.
इसलिए राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री व मुख्य सचिव दोनों ने ही केंद्र सरकार ने यहां की राज्यमार्गो की मरम्मत करने के लिए फंड देने की मांग की थी. अब इस नयी पहल से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गो की संख्या बढ़ कर 27 हो जायेगी. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 31डी पर भी कार्य पूरे जोरों से चल रहा है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क से जोड़ने में बेहतर कार्य किया है. ग्रामीण कनेक्टिीविटी में राज्य सरकार का स्थान प्रथम है. राज्य सरकार ने यहां की करीब 339 ग्राम पंचायत में सड़क से जोड़ने के लिए 16 हजार किमी पक्की सड़क तैयार करने का फैसला किया है.
कुछ महीने पहले ही मुख्यमंत्री ने इस परियोजना का उदघाटन किया था और इस ओर कार्य भी शुरू कर दिया गया है.