कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष शंकुदेव पांडा को संगठन की छवि को दुरुस्त करने के लिए आगाह किया.उन्होंने कहा कि टीएमसीपी के नाम पर विद्यार्थियों से पैसे नहीं ऐंठे जा सकते. तृणमूल कांग्रेस, टीएमसीपी की बदौलत सत्ता में नहीं आई है. टीएमसीपी के खिलाफ पार्टी आलाकमान को कई शिकायतें मिलने के बाद मुकुल राय ने शंकुदेव को आड़े हाथों लिया. संवाददाताओं से बातचीत में मुकुल राय ने स्वीकार किया कि पार्टी में अच्छे छात्र नेता का अभाव है.
उन्होंने दु:ख प्रकट किया कि ऐसे आरोप सुनने को मिल रहे हैं कि विद्यार्थी का अच्छा नंबर रहने के बावजूद कॉलेज में भरती के लिए उसे टीएमसीपी को पैसे देने पड़ रहे हैं. ऐसा क्यों होगा. पार्टी के छात्र संगठन के कामकाज व कॉलेजों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी उन्होंने आपत्ति जतायी है.