पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दक्षिण 24 परगना से प्रमुख आरोपी को किया गिरफ्तार
कोलकाता : नोट बताकर सरेराह कागज का बंडल थमाकर एक महिला को अपनी बातों के जाल में फंसाकर उनके शरीर से करीब 68 ग्राम सोने के गहने उतरवाकर भागनेवाले एक शातिर ठग को ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्बासुद्दीन मोल्ला (32) है. उसे दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर से गिरफ्तार किया गया है.
सख्ती से पूछताछ कर पुलिस ने उसके बताये अड्डे से सभी सोने के गहने बरामद कर लिये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ठाकुरपुकुर के आनंद नगर की रहनेवाली महिला अर्चना गायन ने नौ अगस्त को इसकी शिकायत ठाकुरपुकुर थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह काम से इलाके से घर की तरफ जा रही थी.
अचानक एक व्यक्ति ने उनका रास्ता रोका. उस व्यक्ति ने कहा कि वह स्वर्ण कर्मचारी है. उसके पास मौजूद गहने किसी ने गायब कर दिये हैं. उसके पास रुपये का बंडल है. अगर महिला चाहे, तो अपने गहने उसे सौंप दे, इसके बदले पांच लाख रुपये का बंडल उससे ले ले. पीड़िता को सौदा फायदे का लगा.
इसके बाद उन्होंने अपने हाथों के कंगन, कानों की बाली मिलाकर कुल 68 ग्राम सोने के जेवरात उस व्यक्ति के हवाले कर उसके हाथों से वह नोटों का बंडल ले ली. कुछ दूर आगे बढ़कर बंडल खोलकर देखी, तो अंदर कागज के टुकड़े थे. इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार कर लिया. वह इस महिला के अलावा और किन-किन महिलाओं को ठग चुका है, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.