कोलकाता : देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार को गरीबों के लिए उदार नीति के साथ-साथ व्यापार के विकास पर भी ध्यान देना होगा. क्योंकि गरीबों का विकास तभी होगा, जब यहां व्यापार का विकास होगा. केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार गरीबों की हितैषी है.
यह बातें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने शनिवार को इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक आम बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए राजस्व निर्माण के लिए गरीबों की हितैषी सरकार को व्यापार अनुकूल सरकार भी होना पड़ेगा. उन्होंने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि वही सरकारी गरीबों की हितैषी हो सकती है, जो व्यापार के अनुकूल कार्य करे. एक व्यापार अनुकूल सरकार गरीबों की हितैषी सरकार भी होगी. व्यापार अनुकूल सरकार अधिक राजस्व का निर्माण करेगी, जिसका इस्तेमाल राष्ट्र के गरीबों की मदद में किया जा सकता है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की हितैषी सरकार व्यापार अनुकूल हुए बिना किसी काम की नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल व बिहार दोनों राज्यों में जनसंख्या अधिक है और यहां जमीन एक बहुत बड़ी समस्या है. यहां जमीन की कमी ही बड़ी समस्या है. इसके साथ ही उन्होंने बंगाल व बिहार सरकार को जगदीशपुर – हल्दिया पाइप लाइन के लिए एक साथ मिल कर कार्य करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि इस योजना से दोनों राज्यों को कम कीमत पर प्राकृतिक गैस मिल पायेगा, इससे दोनों राज्यों को लाभ होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का गेटवे है, इसलिए अगर बौद्धिक पर्यटन स्थलों को लेकर एक विशेष सर्किट बना कर इसका विकास किया जाये, तो दोनों राज्यों के पर्यटन विभाग इससे लाभान्वित होंगे.