अजय विद्यार्थी
कोलकाता: साहित्यकार नवारुण भट्टाचार्य की शुक्रवार को अंत्येष्टी संपन्न हुई. गुरुवार की कैंसर से पीड़ित भट्टाचार्य का निधन हो गया था. उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार रात भर पीस ह्वेन में रखा गया.
आज सवेरे सबसे पहले उनके पार्थिव शरीर को क्रीक रो स्थित भाकपा (माले) के कार्यालय ले जाया गया. वहां भाकपा (माले) के समर्थकों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
सवेरे पौने दस बजे के करीब उनके पार्थिव शरीर को कॉलेज स्ट्रीट बोइ पाड़ा ले जाया गया. यहां पब्लिसर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि देने वालों में प्रसिद्ध कवि शंख घोष भी शामिल थे.
इस अवसर पर कई लेखक व कवि भी उपस्थित थे. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गोल्फग्रीन स्थित आवास पर ले जाया गया. वहां से केवड़ातल्ला श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.