स्थिति नियंत्रण के लिए किया गया लाठी चार्ज, गिरफ्तार होंगे हमलावर
पानागढ़ : बीरभूम जिले में सिउड़ी थाना अंतर्गत हॉटजन बाजार में मंगलवार को शिशु चोर के संदेह में स्थानीय ग्रामीणों ने दो बहरूपिया समेत पांच लोगों की पकड़ कर सामूहिक पिटाई की. सूचना के बाद पहुंचे पुलिस अधिकारियों के साथ उपद्रवियों ने धक्का-मुक्की और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की. स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने सभी पांच घायलों को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाके में उत्तेजना है. पुलिस जांच अभियान चला रही है.
ग्रामीणों ने कहा कि मंगलवार की दोपहर वाहन पर सवार होकर आये दो बहरूपिया समेत पांच लोग इधर-उधर घूम रहे थे. स्थानीय एक बच्चे को अपने पास बुलाकर उसे मिठाई खिलाने लगे. यह देख स्थानीय लोगों को लगा कि सभी बच्चा चोर हैं. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. शिशु चोर के आरोप में उनकी सामूहिक पिटाई शुरू हो गई. पांचों को जमीन पर पटक कर लाठी, डंडा, लात, घूंसों से पिटाई की गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिसकर्मियों ने पांचों को भीड़ से बचा कर थाने ले जाने की कोशिश की. उत्तेजित उफद्रवियों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया तथा वाहन में तोड़फोड़ की. स्थिति नियंत्रम के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जायेगा. घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.