बच्चा चोर के संदेह में आमबागान में हुई थी उसकी सामूहिक पिटाई
Advertisement
अस्पताल से लापता मरीज की पिटाई से मौत
बच्चा चोर के संदेह में आमबागान में हुई थी उसकी सामूहिक पिटाई 22 सितंबर को भाग निकला था विधाननगर महकमा अस्पताल से दुर्गापुर : बिधाननगर महकमा अस्पताल से 22 सितंबर को लापता हुए बिंदानंद गोप को कोक ओवेन थाना पुलिस ने बच्चा चोरी के आरोप में सामूहिक पिटाई के दौरान जख्मी हालत में अस्पताल भेजा […]
22 सितंबर को भाग निकला था विधाननगर महकमा अस्पताल से
दुर्गापुर : बिधाननगर महकमा अस्पताल से 22 सितंबर को लापता हुए बिंदानंद गोप को कोक ओवेन थाना पुलिस ने बच्चा चोरी के आरोप में सामूहिक पिटाई के दौरान जख्मी हालत में अस्पताल भेजा था. गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वह अंडाल थाना अंतर्गत हरीशपुर ग्राम का निवासी था. नह मानसिक रोगी था.
विगत 21 सितंबर को पेट दर्द की शिकायत पर परिजनों ने विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया था. 22 सितंबर को दोपहर वह अस्पताल से भाग गया. परिजनों ने दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 24 सितंबर को कोक ओवेन थाना अंतर्गत डीपीएल गर्ल्स हाई स्कूल के आमबागान के समीप बच्चा चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने बिंदानंद की बेरहमी से पिटाई की. पुलिस उसे लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उसे दोबारा बिधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान गुरुवार की देर संध्या उसकी मौत हो गई.
पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मरीज की मौत होने की सूचना मिली है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement