आरोपी ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर की थी दोस्ती
Advertisement
शादी का झांसा देकर यौन शोषण
आरोपी ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर की थी दोस्ती कोलकाता : खुद को पुलिस कर्मी बताकर फेसबुक पर होटल मैनेजमेंट की एक छात्रा संग दोस्ती कर धीरे-धीरे उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का […]
कोलकाता : खुद को पुलिस कर्मी बताकर फेसबुक पर होटल मैनेजमेंट की एक छात्रा संग दोस्ती कर धीरे-धीरे उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तुहिन सरकार है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा की है.
पुलिस के मुताबिक तुहिन वाहन चालक है. वह दक्षिण हाबरा के निवेदिता पल्ली का निवासी है. सोमवार देर रात पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि डेढ़ साल पहले तुहिन का हाबरा के फुलतला कॉलोनी पाड़ा निवासी होटल मैनेजमेंट की छात्रा संग सोशल साइट (फेसबुक) पर संपर्क हुआ. धीरे-धीरे दोनों का परिचय हुआ. आरोप है कि व्यक्ति ने खुद को पुलिस कर्मी बताया. दोस्ती गहरी होने के बाद आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया.
इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर उससे कई बार मिलकर शारीरिक संबंध बनाया और जब युवती शादी की बात करती, तो उसकी बातों को टाल दिया करता था. उसका ऐसा बर्ताव देख कर युवती को संदेह हुआ. फिर उसने खोज-खबर ली, तो पता चला कि व्यक्ति शादी-शुदा है. उसका छह साल का बेटा भी है. वह कोई पुलिस कर्मी भी नहीं है. फिर उसने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. हाबरा थाने के पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. उसे देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement