27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी चालक का गला रेता, हालत गंभीर

सवारियों को लेकर गया था जलपाईगुड़ी सिलीगुड़ी : टैक्सी चालक का गला रेतकर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया. घटना सोमवार की रात को माटीगाड़ा इलाके के शिवमंदिर रोड पर घटी है. घायल टैक्सी चालक का नाम विकास विश्वास बताया गया है. वह बागडोगरा का रहने वाला है. इस घटना के बाद गंभीर […]

सवारियों को लेकर गया था जलपाईगुड़ी

सिलीगुड़ी : टैक्सी चालक का गला रेतकर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया. घटना सोमवार की रात को माटीगाड़ा इलाके के शिवमंदिर रोड पर घटी है. घायल टैक्सी चालक का नाम विकास विश्वास बताया गया है. वह बागडोगरा का रहने वाला है. इस घटना के बाद गंभीर हालत में टैक्सी चालक को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वहीं उसका इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम 6 बजे बागडोगरा के बिहार मोड़ इलाके में दो युवक टैक्सी किराये पर लेने आये थे. दोनों ने विकास विश्वास से जलपाईगुड़ी कोर्ट जाने और तीन लोगों को लेकर बागडोगरा एयरपोर्ट तक छोड़ने की बात कही थी. इस दौरान विकास ने यात्रियों को 25 सौ रूपये किराया बताया. लेकिन बाद में विकास 22 सौ रूपये में राजी हो गया. सोमवार शाम को ही विकास जलपाईगुड़ी कोर्ट के लिए रवाना हो गया. विकास के एक साथी ने बताया कि जब गाड़ी मालिक ने उसे साढ़े 10 बजे फोन किया तो उसने बताया कि वह जलपाईगुड़ी में है. सिलीगुड़ी लौटने में देर होगी. उसके बाद रात के डेढ़ बजे मेडिकल मोड़ स्थित शिवमंदिर रोड़ पर विकास को गंभीर हालत में पाया गया. जब लोगों ने पास जाकर देखा तो शरीर के विभिन्न जगहों पर चोट के निशान थे.

टैक्सी चालक का गला पूरी तरह से रेता गया था. उसके पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे. जिसके बाद बागडोगरा व माटीगाड़ा थाना कि पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. इस घटना के बाद टैक्सी चालक को गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल चिंताजनक हालत में उसका इलाज चल रहा है. वहीं माटीगाड़ा थाना पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक अभी बात करने की स्थिति में नहीं है. घटना को लेकर माटीगाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि जब तक चालक का बयान नहीं मिलता, पुलिस कुछ नहीं कर सकती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें