24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा चिटफंड मामले में सीबीआइ ने शुरु की तलाशी

-अजय विद्यार्थी- कोलकाताः सीबीआइ की दिल्ली की विशेष टीम सारधा कांड मामले में महानगर के विभिन्न इलाकों में तलाशी कर रही है. सारधा चिटफंड कांड के मूल आरोपी सुदीप्त सेन के मिडलैंड पार्क स्थित आवास व उनके दो अन्य आवासों पर सीबीआइ की विशेष टीम ने सुबह से तलाशी शुरू की है. सीबीआइ टीम तीन […]

-अजय विद्यार्थी-

कोलकाताः सीबीआइ की दिल्ली की विशेष टीम सारधा कांड मामले में महानगर के विभिन्न इलाकों में तलाशी कर रही है. सारधा चिटफंड कांड के मूल आरोपी सुदीप्त सेन के मिडलैंड पार्क स्थित आवास व उनके दो अन्य आवासों पर सीबीआइ की विशेष टीम ने सुबह से तलाशी शुरू की है.

सीबीआइ टीम तीन भागों में बंट कर तलाशी कर रही है. इसके साथ ही सीबीआइ की टीम सुदीप्त सेन व देवयानी मुखोपाध्याय के कार्यालयों की भी तलाशी कर रही है. सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सीबीआइ के अधिकारी सुदीप्त सेन की डायरी, पेन ड्राइव, रसीद, रजिस्टर व अन्य कागजात की तलाश कर रही है. इसके साथ ही सीबीआइ सीसी टीवी फुटेज की जांच कर भी देख कर रही है.

उल्लेखनीय है कि सारधा चिट फंड मामले में सुदीप्त सेन, देवयानी मुखोपाध्याय व सांसद कुणाल घोष जेल में हैं तथा इस मामले में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. टीम के साथ विधाननगर कमीश्नरेट की पुलिस की टीम भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें