चार आसनसोल से किये गये गिरफ्तार
Advertisement
युवक की हत्या मामले में पांच गिरफ्तार
चार आसनसोल से किये गये गिरफ्तार दो आरोपी अभी भी फरार हावड़ा : बुधवार शाम तीन बजे के करीब लिलुआ फ्लाइओवर पर चंदन सिंह नामक एक युवक की सरेआम हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें से चार आरोपियों की गिरफ्तारी आसनसोल से गुरुवार को हुई जबकि एक आरोपी […]
दो आरोपी अभी भी फरार
हावड़ा : बुधवार शाम तीन बजे के करीब लिलुआ फ्लाइओवर पर चंदन सिंह नामक एक युवक की सरेआम हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें से चार आरोपियों की गिरफ्तारी आसनसोल से गुरुवार को हुई जबकि एक आरोपी कुणाल प्रसाद को बुधवार शाम ही गिरफ्तार कर लिया गया. उनके नाम सुभाष सिंह, विजय तिवारी, हरि तिवारी और दिवाकर झा हैं. कुणाल से पूछताछ के बाद ही बाकी आरोपियों को दबोचा गया. यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में डीसी (उत्तर) अमित सिंह राठौर ने दी.
उन्होंने बताया कि तारकेश्वर सिंह और रंजीत सोनी नामक दो युवक एक विवाद सुलझाने के लिए अपने साथियों को लेकर लिलुआ फ्लाइओवर के पास पहुंचे थे. इस दौरान विवाद सुलझाने की बजाय फिर से बहस शुरू हो गयी और फिर हिंसक झड़प में बदल गयी. आरोप है कि रंजीत सोनी के दोस्त सुभाष सिंह ने तारकेश्वर सिंह के दोस्त चंदन सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद वे सभी वहां से भाग निकले. चंदन को टीएल जायसवाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुरुवार आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने सभी को आठ दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. डीसी ने कहा कि इस हत्याकांड के दो आरोपी रंजीत सोनी और तारकेश्वर सिंह अभी भी फरार हैं. दोनों जल्द गिरफ्तार होंगे. ये सभी आरोपी 11वीं और 12वीं के छात्र हैं.
कैसे हुई गिरफ्तारी
मृतक के परिवार ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और फ्लाइओवर के पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले कुणाल प्रसाद को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बाकी छह आरोपी आसनसोल भागने की फिराक में हैं.
जानकारी के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद सुभाष, विजय, हरि और दिवाकर हावड़ा स्टेशन पहुंचे. ये चारों आसनसोल भागने की फिराक में थे. हावड़ा स्टेशन पर ट्रेन नहीं मिलने से चारों यहां से सियालदह पहुंचे. तीन आरोपी ट्रेन से आसनसोल पहुंचे, जबकि चौथा बस से.
इसके बाद हावड़ा सिटी पुलिस ने आसनसोल जीआरपी, आरपीएफ, आसनसोल दक्षिण थाना और आसनसोल एसटीएफ से संपर्क साधा और आरोपियों की तसवीरें उन्हें भेज दी. तसवीर मिलते ही आसनसोल पुलिस हरकत में आयी और चारो आरोपियों को आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच के समीप एक मैदान से दबोच लिया. सभी जसीडीह भागने की फिराक में थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement