जामुड़िया : वस्त्र प्रतिष्ठान राजा स्टोर रेडीमेड में रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. इससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. जामुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उपद्रवी भाग निकले. जामुड़िया चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार प्रदीप डोकानिया, सहसचिव महेश सावड़िया, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघानिया सहित तृणमूल के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे.दुकान मालिक जोगेन्दर सिंह गांधी ने कहा कि उनके पास थानामोड़ के कुछ लड़के कार्य करते हैं.
Advertisement
राजा स्टोर रेडीमेड में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़
जामुड़िया : वस्त्र प्रतिष्ठान राजा स्टोर रेडीमेड में रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. इससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. जामुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उपद्रवी भाग निकले. जामुड़िया चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार प्रदीप डोकानिया, सहसचिव महेश सावड़िया, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघानिया सहित तृणमूल के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे.दुकान मालिक […]
उनसे किसी बात पर कहा-सुनी हो गई थी, कि अचानक शाम को 15 से 20 की संख्या में आये लड़को ने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. मुख्य गेट कांच का दरवाजा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस को जब इसकी सूचना दी गई, तो पुलिस के आने तक सभी लड़के फरार हो गये थे.
दुर्गापूजा के बाजार में इस तरह की तोड़फोड़ की घटना की सभी दुकानदार निंदा कर रहे हैं. श्री सावड़िया एवं श्री डोकानिया ने कहा कि जोगेन्दर सिंह गांधी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सदस्य है, इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करते हैं. प्रतिनिधि मंडल जामुड़िया थाना प्रभारी सुब्रत घोष के साथ मिलकर दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement