हुगली: कॉलेज जा रही एक छात्र पर एसिड फेंक कर हमला किया गया. हमले में उसका दाहिना हाथ व पीठ जल गया. घटना सोमवार सुबह आरामबाग थाना अंतर्गत कालीपुर इलाके की है. पीड़िता को आरामबाग अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
घटना को अंजाम देने के बाद मनचले भाग निकले. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथागत बसु ने बताया कि पीड़ित छात्र का घर बांकुड़ा के जयपुर में है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. पीड़िता कालीपुर स्थित नेताजी महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्र है. हमले का कारण साफ नहीं हो सका है.
क्या है घटना: सुबह तकरीबन 10 बजे छात्रा कॉलेज जाने के लिए बस पर सवार हुई. कॉलेज के पास वह बस से उतरी. यहां से वह कॉलेज पैदल जा रही थी. इससे पहले वह कुछ समझ पाती कि तीन युवक बाइक से उसके करीब पहुंचे व पीछे से उसके बदन पर तेजाब फेंक दिया. तीनों मनचलों का चेहरा कपड़ा से ढंका हुआ था. एसिड फेंकने के बाद तीनों फरार हो गये.
पीड़िता की चीख-पुकार सुन लोग पहुंचे व उसे अस्पताल में दाखिल कराया. गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को बर्दवान सदर थाना अंतर्गत सात नंबर वार्ड स्थित पाड़ा पुकुर इलाके में घर में घुस कर एक युवक ने कॉलेज छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था. छात्रा गंभीर रूप से झुलस गयी. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. झुलसने की वजह से छात्रा की आंखों की रोशनी चली जाने का भी खतरा है.