कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नारकेलडांगा इलाके से करीब आठ करोड़ रुपये मूल्य के हेरोइन समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त हेरोइन का कुल वजन करीब दो किलोग्राम है. आरोपियों के नाम जयगोपाल देवनाथ (34) और हुसैन अहमद (40) हैं.
दोनों असम के तिनसुकिया के निवासी हैं. इस बात की जानकारी कोलकाता पुलिस के डीसी (एसटीएफ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने दी है. उन्होंने बताया कि मुखबिरों से एटीएफ अधिकारियों को पता चला था कि महानगर मेें ड्रग्स की सप्लाई होनेवाली है. सूचना के आधार महानगर के कई इलाकों में एसटीएफ ने विशेष अभियान शुरू किया.
मंगलवार की शाम 4.45 बजे नारकेलडांगा थाना अंतर्गन कैनल ईस्ट रोड इलाके में पुलिस ने एक वाहन को पकड़ा. उसकी तलाशी लेने पर हेरोइन बरामद किये गये. आरोप के अनुसार दोनों ड्रग्स के डीलर्स हैं. आरोपियों से पूछताछ कर एसटीएफ के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे ड्रग्स किसे सप्लाई करनेवाले थे.