कोलकाता: पार्क स्ट्रीट स्थित मेट्रो भवन में फोन कर मेट्रो में विस्फोट की धमकी देनेवाले आरोपी को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम पलाश पुरकायस्थ (30) है.
वह दक्षिण 24 परगना के उस्थी का रहनेवाला है. पेशे से वह कार चालक है. रविवार दोपहर उसे दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक फोन पर धमकी मिलने की खबर के बाद ही फोन करनेवाले को दबोचने का प्रयास शुरू कर दिया गया. जांच में पुलिस कुछ लोगों तक पहुंचने के बाद उनसे पूछताछ कर पलाश तक पहुंची, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में पलाश ने बताया कि दक्षिण 24 परगना में वह किसी युवती से प्रेम करता था. हाल ही में प्रेमिका द्वारा रिश्ता तोड़ देने के कारण उससे बदला लेने के लिए उसने यह तरीका अपनाया. इसने बताया कि प्रेम संबंध चलने के दौरान उसने युवती को एक सिमकार्ड गिफ्ट दिया था. गिफ्ट के इस सिमकार्ड का कनेक्शन युवती के नाम पर था. लिहाजा प्रेम संबंध टूट जाने के बाद जाल बिछाकर उसने उस युवती का सिमकार्ड हासिल कर लिया. इसके बाद इस सिमकार्ड से मेट्रो भवन में फोन कर मेट्रो के किसी एक स्टेशन को उड़ा देने की धमकी दे डाली. उसका इरादा था कि अगर पुलिस इस मामले की जांच करते हुए उसकी प्रेमिका तक पहुंच जायेगी और उसे गिरफ्तार कर लेगी. जिससे उसे कड़ा सबक मिलेगा.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में जब वह सिम कार्ड वाली उस युवती तक पहुंची तो उसने यह सिम किसी तीसरे युवक को दे दिया था. इसके बाद पुलिस उस तीसरे युवक तक पहुंची, जिससे पूछताछ में मौजूदा समय में सिमकार्ड पलाश के पास होने का खुलासा किया. जिसके बाद पुलिस पलाश तक पहुंची और उसे दबोच लिया. पुलिस का प्राथमिक दावा है कि पूछताछ में पलाश ने अपने ऊपर लगे आरोप को कबूल भी कर लिया है. आरोपी को शेक्सपीयर सरणी थाने के हवाले कर दिया.
एक महीने पहले भी कर चुका है धमकी भरा फोन
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ शनिवार को हीं नहीं एक महीने पहले भी पलाश ने धमकी भरा फोन कर पुलिस अधिकारियों में दहशत फैलायी थी. जिसके बाद एक महीने तक सिम को बंद कर दिया था.
इसके एक महीने बाद फिर से उसने यह हरकत की. ज्ञात हो कि शनिवार शाम को मेट्रो भवन में किसी व्यक्ति ने धमकी भरा फोन कर मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी थी. जिसकी जांच में पुलिस पलाश तक पहुंची. गिरफ्तार आरोपी को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.