कोलकाता: ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत कर देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल का भी नाम रोशन करनेवाले सुखेन दे को राज्य सरकार सम्मानित करेगी.
हावड़ा के सांकराइल के दुईला के रहनेवाले सुखेन ने ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स के 56 किलो भारोत्ताेलन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में सुखेन ने रजत पदक जीता था. सुखेन की इस कामयाबी पर पूरे हावड़ा जिला मे जश्न में डूबा हुआ है.
खेल मंत्री मदन मित्र ने सुखेन की इस कामयाबी के लिए उसे व उसके परिवार वालों को बधाई देने के साथ-साथ उसे सम्मानित किये जाने का एलान किया है. श्री मित्र ने बताया कि सितंबर में राज्य सरकार सुखेन को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेगी. इसके साथ ही सरकार सुखेन को इस शानदार कामयाबी के लिए नकद पांच लाख रुपये का इनाम भी देगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कभी भी सुखेन दे की अवहेलना नहीं की. स्वर्ण पदक जीतने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी खुद ही सुखेन दे के घर पर गये थे और वह भी उनके घर जायेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सदा ही खिलाड़ियों की मदद की है.