कोलकाताः एक बच्चे को निर्दयता से पीटने वाली ट्यूशन शिक्षिका पूजा सिंह को आज कोर्ट ने पुलिस रिमांड में लेने का आदेश दिया है. पूजा सिंह परप बंगाल के बारासट शहर के लेक टाउन स्थित एक घर में ट्यूशन पढाने के क्रम में बच्चे को निर्दयता पूर्वक पीटने का आरोप है.
विधाननगर कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अपूर्व कुमार घोष ने आज पूजा सिंह को पांच दिन की पुलिस रिमांड में लेने का आदेश दिया. पूजा सिंह के खिलाफ धारा 326 ( जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना) धारा 379 ( चोरी की सजा) और 308 ( हत्या की कोशिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पूजा को कल विधाननगर पुलिस ने दक्षिण कोलकाता के रासबेहरी इलाके से उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया था.गौरतलब है कि शिक्षिका पूजा सिंह के इस कारनामें का खुलासा बच्चे के घर में लगे सीसीटीवी के जरिए हुआ था.