सेंट एलॉयसियस ऑरफेन्ज एंड डे स्कूल में शिक्षक की करतूत
कलम मांगने पर स्टील के स्केल से पीटा
पीड़ित छात्र की पीठ व हाथों में आयी सूजन
शिक्षक के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज
पूछताछ के लिए हिरासत में है आरोपी शिक्षक
जे कुंदन
हावड़ा :महानगर के लेकटाउन में एक बच्चों को प्राइवेट शिक्षिका पूजा सिंह द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की घटना के महज दो दिनों बाद ही हावड़ा के एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल में ऐसी ही एक घटना घटी. यहां एक शिक्षक ने आठवीं कक्षा के छात्र को स्टील के स्केल से इस कदर बेरहमी से पीटा कि उसकी पीठ व दोनों हाथ पर लाल दाग उभर गये और सूज गये.
घटना हावड़ा स्टेशन के समीप गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत मुखराम कनौड़िया रोड स्थित सेंट एलॉयसियस ऑरफेन्ज एंड डे स्कूल की है. छात्र के पिता दीपक खटेर ने आरोपी शिक्षक जय प्रकाश सिंह के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दूसरी ओर, स्कूल प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक जय प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया है.
क्या है घटना
अमन खटेर इस स्कूल में आठवीं कक्षा (सेक्शन ए) का छात्र है. अमन ने बताया कि गुरुवार को हिंदी क्लास में उसकी कलम की स्याही खत्म हो गयी. अमन ने पास में बैठे अपने साथी से कलम मांगा. साथी से कलम मांगना अमन को महंगा पड़ा.
आरोप के अनुसार, क्लास रूम में ही शिक्षक जय प्रकाश सिंह ने उसे पहले थप्पड़ जड़ दिया. फिर उसके दोनों हाथों व पीठ पर स्केल से कई बार मारा. अपराह्न् तीन बजे अमन घर पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी अपनी मां रंजिता को दी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों को भी मिली.
गुरुवार रात आरोपी शिक्षक के खिलाफ पिता दीपक खटेर ने शिकायत दर्ज करायी. शुक्रवार सुबह दीपक, स्थानीय नेता ध्रुव अग्रहरि सहित कई लोग स्कूल पहुंचे. आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने इस विषय पर बात करने से इनकार कर दिया. एडीसीपी (उत्तर) शिवानी तिवारी के आदेश पर आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. आरोपी शिक्षक पर आइपीसी धारा 325 दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
आरोपी शिक्षक निलंबित
वहीं, स्कूल की सिस्टर हिल्डा ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच होगी. जांच पूरी होने तक आरोपी शिक्षक जय प्रकाश सिंह को निलंबित किया गया है.
स्कूल में बच्चों को इस कदर पीटना अमानवीय है. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि हमारे बच्चों को जानवरों की तरह पीटने की कोई हिम्मत नहीं करे.
विनय अग्रवाल, उपाध्यक्ष, हावड़ा डिस्ट्रिक्ट गार्जियन एसोसिएशन