कोलकाता : नारकेलडांगा थाना अंतर्गत कैनल ईस्ट रोड स्थित एक सार्वजनिक शौचालय के पिछले वाले हिस्से से एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश बरामद की गयी. घटना शुक्रवार को अपराह्न करीब 3.45 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. व्यक्ति को एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके मृत होने की पुष्टि की.
मृतक की शिनाख्त रसिक कुरैशी (45) के रूप में हुई है. वह नारकेलडांगा मेन रोड स्थित एक मकान में रहता था. कोलकाता पुलिस के गुप्तचर शाखा के अधिकारियों ने भी घटनास्थल की जांच की. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि रसिक रिक्शा चालक था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद उसकी मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा. मामले की जांच के तहत पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है. साथ ही घटनास्थल के पास की सड़कों के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.