कोलकाता: पश्चिम बंगाल को तीन देशों से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने यहां भी एशियन हाइवे का विस्तार करने का फैसला किया है. इस योजना को राज्य कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गयी है.
अब बहुत जल्द इस योजना पर काम शुरू किया जायेगा. यह जानकारी गुरुवार को राज्य के परिषदीय मंत्री पार्थ चटर्जी व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने राज्य सचिवालय नवान्न भवन में कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि उत्तर बंगाल के जिलों को अब सड़क मार्ग से बांग्लादेश, भूटान व नेपाल से जोड़ा जायेगा. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी सौंप दिया गया है. इस योजना पर करीब 1377.55 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह प्रोजेक्ट क्रियान्वित होने से साउथ एशियन एसोसिएशन ऑफ रिजनल को-ऑपरेशन (सार्क) देशों में आर्थिक विकास को और गति मिलेगी. इस योजना के तहत दो एशियन हाइवे का निर्माण किया जायेगा.