पेड़ से लटकता मिला शव, सामूहिक पिटाई से एक आरोपी की मौत
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार इलाके के राजनगर गांव में सात साल की लड़की की कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. उसका शव पेड़ से लटकता मिला.
लड़की की हत्या से क्षुब्ध ग्रामीणों ने आरोपियों की सामूहिक पिटाई की. इसमें एक आरोपी की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, बुधवार को बच्ची के स्कूल से लौटने के बाद उसके घरवालों ने उसे पास की दुकान से मूढ़ी लाने के लिए भेजा, लेकिन उसके बाद से वह लापता हो गयी. गुरुवार को उसका शव नीम के पेड़ से लटकता मिला. रतन दास (60) उस इलाके में तांत्रिक का काम करता था.
ग्रामीणों ने उक्त तांत्रिक व उसके दो साथियों पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर उनकी पिटाई शुरू कर दी. बाद में उन्हें नंदकुमार थाने के पुलिसकर्मियों को सौंप दिया. घायल तीनों लोगों को तमलुक अस्पताल में भरती कराया गया, जहां तांत्रिक रतन दास की मौत हो गयी.
उत्तेजित गांववालों ने तांत्रिक के घर में तोड़फोड़ भी की तथा आग लगा दी. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने बताया कि दुष्कर्म व हत्या के मामले दर्ज किये गये हैं. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. इस घटना के मामले में दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘पुलिस को लड़की का शव जमीन पर मिला. लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वह पेड़ से फांसी के फंदे से लटकती मिली और उसे उन लोगों ने नीचे उतारा.’ उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने रतन दास और उसके दो साथियों पर लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बुरी तरह पीटा. दास के घर में तोड़फोड़ की.
दास का घर लड़की के घर से महज 15-20 मीटर दूर है. पुलिस के अनुसार लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.