नितुरिया : नितुरिया के हरमाडीह स्थित नितुरिया ब्लॉक अस्पताल के कार्यरत चिकित्सक डॉ संतोष कुमार प्रसाद के साथ धक्का-मुक्की किये जाने एवं अस्पताल का दरवाजा तोड़ देने के अपराध में पुलिस ने अजय बाउरी को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को उसे रघुनाथपुर हकमा अदालत में पेश किया गया. एसीजेएम ने उसे जेल भेज दिया. इस मामले में अन्य दो अन्य आरोपी मोना पांडे एवं कृष्णा दुबे की पुलिस तलाश कर रही है.
Advertisement
चिकित्सक की पिटाई का आरोपी गया जेल
नितुरिया : नितुरिया के हरमाडीह स्थित नितुरिया ब्लॉक अस्पताल के कार्यरत चिकित्सक डॉ संतोष कुमार प्रसाद के साथ धक्का-मुक्की किये जाने एवं अस्पताल का दरवाजा तोड़ देने के अपराध में पुलिस ने अजय बाउरी को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को उसे रघुनाथपुर हकमा अदालत में पेश किया गया. एसीजेएम ने उसे जेल भेज दिया. इस मामले […]
इस संबंध में नितुरिया ब्लॉक के ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र महतो ने बताया कि आरोपियों में से एक बबलू बाउरी ने मरीज को इस अस्पताल में भर्ती कराया था. चिकित्सक ने बाहर से रक्त परीक्षा कराने को कहा था. जिसको लेकर आरोपियों व चिकित्सक के साथ विवाद हो गया. इसी दौरान अजय बाउरी तथा उनके दो साथियों ने चिकित्सक के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की.
युवकों ने अस्पताल के एक दरवाजे को तोड़ दिया. जिसके बाद चिकित्सक डॉ प्रसाद ने तीनों युवकों के खिलाफ नितुरिया थाने में लिखित मामला दर्ज कराया. जिसके आधार पर पुलिस ने अजय बाउरी को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement