13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाथरूम से मिला लापता किशोरी का शव

उत्तेजित ग्रामीणों ने किया आरोपी के घर में तोड़फोड़, दुकान में आगजनी लाउदोहा फरीदपुर थाना क्षेत्र के मामा कोठी की घटना, तीन आरोपी गिरफ्तार पांडेश्व : लाउदोहा फरीदपुर थाना क्षेत्र के मामा कोठी में पिता के साथ पुरानी रंजिश में आठ वर्ष की बेटी की निर्मम हत्या कर शव को बाथरूम की सेफ्टिक टंकी में […]

उत्तेजित ग्रामीणों ने किया आरोपी के घर में तोड़फोड़, दुकान में आगजनी

लाउदोहा फरीदपुर थाना क्षेत्र के मामा कोठी की घटना, तीन आरोपी गिरफ्तार
पांडेश्व : लाउदोहा फरीदपुर थाना क्षेत्र के मामा कोठी में पिता के साथ पुरानी रंजिश में आठ वर्ष की बेटी की निर्मम हत्या कर शव को बाथरूम की सेफ्टिक टंकी में छिपा दिया गया था,इस ना की जानकारी मिलने के बाद लाउदोहा के मामाकुठी गांव में सनसनी फैल गई.
लाउदोहा फरीदपुर थाना पुलिस भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया और घटना की गंभीरता को देखते हुए रैफ के जवान को घटना स्थल पर तैनात किया है, इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कलिमुद्दीन शेख सहित तीन को गिरफ्तार किया, घटना के बाद हत्या के आरोपी की दुकान को स्थानीय लोगों ने आग के हवाले कर दिया.
मृतका कविता शुक्ला के पिता राजेश शुक्ला ने बताया कि मामाकुठी के रहने वाला पैसे से गद्दे रजाई का व्यवसाय करने वाला कलिमुदिन शेख से एक माह पहले विवाद हुआ था. कलिमुद्दीन शेख ने मेरी बड़ी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थई. छेड़छाढ़ के बाद उसके साथ मारपीट भी हुई थी.
तब उन्होंने नही सोंचा था कि उस घटना के लिए कलिमुदिन शेख ने इतनी बड़ी घटना का अंजाम देकर बदला लेगा,कविता शुक्ला सोमवार की संध्या से अचानक लापता हो गई. खोजबीन करने के बाद जब कोई पता नही चल पाया तो रात को ही लाउदोहा थाने में बेटी कविता की गुमशुदगी का शिकायत दर्ज कराया, साथ में एक माह पहले कलिमुदिन शेख के साथ हुई घटना का जिक्र किया. शक के अधार पर पुलिस ने कलिमुदिन शेख को हिरासत में ले कर कड़ाई से पुछताछ करने के बाद सच्चाई कबूल किया, और उसके निशान देही पर पुलिस ने कबिता शुक्ला का शव लेटरिन के टंकी से बरामद किया, शव मिलने के बाद लोगों में गुस्सा फुट पड़ा और वे उग्र हो गये.
उसकी दुकान को आग के हवाले कर दिया घर में भी तोडफोड की गई. डीसीपी (इस्ट) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि इस मामले में कलिमुदिन शेख और उनके साथ हत्या में सामिल अन्य तीन आरोपी मुन्ना पासवान, रामदेव भुइयां,खोखन रूइदास को डालुरबांध इलाके से गिरफ्तार किया गया. पूरे इलाके में भारी आक्रोश है भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें