लात-घूसे से पीट कर फर्श पर पटक दिया, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
कोलकाता : लेकटाउन थाने के दक्षिणदाड़ी में एक घर पर टय़ूशन पढ़ाने आयी शिक्षिका ने साढ़े तीन साल के बच्चे को बेरहमी से पिटाई की. बच्चे को न केवल थप्पड़ मारे, बल्कि उसे लात मार कर फर्श पर पटक दिया.
https://www.youtube.com/watch?v=yieVF47r87A
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा वाकया कैद हो गया. घटना मंगलवार की है. बुधवार को बच्चे के माता-पिता ने लेकटाउन थाने में गृह शिक्षिका (होम टय़ूटर) पूजा सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी शिक्षिका की कई जगह खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है.
उसके घर का पता फरजी निकला है. बताया जाता है कि शिक्षिका ने बच्चे के अभिभावकों से माफी मांगी और पुलिस को सूचित नहीं करने का अनुरोध किया. लेकिन, बाद में इस अध्यापिका का पति आया और शिकायत नहीं दर्ज कराने की धमकी दी. इसके बाद बच्चे के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज करायी.
तीन दिन पहले ही आरोपी शिक्षिका को बच्चे को पढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया था.
क्या है घटना
घटना बीना आवासन (कॉम्पेक्स) की है. आरोप है कि गृहशिक्षिका ने पढ़ाने के नाम पर कमरा बंद कर बच्चे की थप्पड़, लात, घूसे और बिस्तर पर पटक-पटक कर अमानवीय तरीके से पिटाई की. शिक्षिका की इस क्रूरता की तसवीर सीसीटीवी के पकड़ में आयी है.
बच्चे की मां का कहना है कि गृह शिक्षिका तीन दिन से उसे पढ़ाने के लिए आ रही थी. दो दिन से उसके आतंक की वजह से बच्च पढ़ना नहीं चाह रहा था. तीसरे दिन उसे पढ़ाने की कोशिश करने की बात कह शिक्षिका ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद शिक्षिका ने उसकी निर्मम पिटाई शुरू कर दी. बच्चे के जोर-जोर से रोने और पिटाई की आवाज सुनकर कमरे में लगे सीसीटीवी आन कर जो दृश्य देखा, उससे मां के होश उड़ गये. उन्होंने कमरा खुलवा कर बच्चे को शिक्षिका के पास से मुक्त कराया.
बच्चे की मां ने शिक्षिका को रोक कर रखा. शिक्षिका को रोक कर रखने पर उसका पति भी वहां पहुंच गया. उसने शिक्षिका को छोड़ने के लिए कहा. आरोप है कि शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई की बात कहने पर उसके पति ने बच्चे की मां को धमकी की. उसने धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करने पर परिणाम बुरा होगा. उसने कहा कि पूजा भी मां है.
बच्चे को अस्पताल ले जाया गया
बच्चे के पूरे शरीर पर लाल दाग उभर आया है. मां ने आरोप लगाया कि उसके बच्चे की आंख के पास खून निकल रहा था. सीसीटीवी में बच्चे को मारने-पीटने के बाद आलमारी खोलने की भी तसवीर पकड़ में आयी है. छात्र के परिवार की ओर से आलमारी से गृह शिक्षिका द्वारा रुपये चुराने का भी आरोप लगाया गया है.
छात्र को आरजी कर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. इधर, स्थानीय विधायक सुजीत बोस भी आरोपी शिक्षिका का पता लगाने के लिए आवासन में रहनेवाले लोगों से बात की, ताकि उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जा सके. इस संबंध में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी देवाशीष धर ने बताया कि पुलिस शिक्षिका के तलाश में लगी हुई है.
– तीन दिन से पढ़ाने के लिए आ रही थी
– दूसरे के सिम का कर रही थी उपयोग
– शिक्षिका के पति ने दी थी धमकी
– फरजी निकला शिक्षिका के घर का पता
इधर, शिक्षिका का पता फरजी पाया गया है. शिकायत मिलने के बाद लेकटाउन थाने की पुलिस आरोपी शिक्षिका की तलाश में लग गयी है. पुलिस ने बागुईहाटी के विद्यासागर पल्ली में तलाशी ली. उसके दिये गये पते पर न मिलने पर उसके मोबाइल नंबर की पुलिस ने जांच की.
मोबाइल नंबर काकुड़गाछी के रहनेवाले अभिषेक खेमका के नाम पर मिला, वहां जाने के बाद पुलिस को पता चला कि अभिषेक खेमका वहां किराये पर रहता था, वह वहां से पहले ही घर छोड़ कर चले गये हैं. पुलिस शिक्षिका की तलाश में लगी हुई है.