दो घायल छात्रों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
Advertisement
कॉलेज में घुसकर एबीवीपी छात्रों के साथ मारपीट
दो घायल छात्रों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती कूचबिहार : कूचबिहार कॉलेज में घुसकर एबीवीपी के छात्रों के साथ मारपीट करने का आरोप तृणमूल छात्र परिषद पर लगा है. घटना शुक्रवार शाम की है. मारपीट में घायल दीपांकर पाल और दिलीप दे को कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दोनों […]
कूचबिहार : कूचबिहार कॉलेज में घुसकर एबीवीपी के छात्रों के साथ मारपीट करने का आरोप तृणमूल छात्र परिषद पर लगा है. घटना शुक्रवार शाम की है. मारपीट में घायल दीपांकर पाल और दिलीप दे को कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दोनों एबीवीपी के कार्यकर्ता बताये जाते हैं.
घटना के विरोध में एबीवीपी ने कूचबिहार शहर के स्टेशन मोड़ से लगे इलाके में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष शायनदीप गौस्वामी के निर्देश पर बाहर के बदमाशों ने कॉलेज में घुसकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया.
घायल दीपांकर पाल ने बताया कि तृणमूल छात्र परिषद के लोग कॉलेज में दाखिले के नामपर पैसा एंठते हैं. जिसका विरोध करने पर उनपर हमला किया गया. वहीं शायनदीप गौस्वामी ने कहा कि उनपर लगा आरोप बेबुनियाद हैं. उल्टे एबीवीपी के लोग बाहर से गुंडे लाकर अशांति फैला रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement