कोलकाता : हथियार दिखाकर लोगों को डराने-धमका कर उनसे रुपये वसूली करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) के पुलिसकर्मियों ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम संजू यादव, सुब्रत विश्वास और आशीष ठाकुर उर्फ पोल्टू हैं. सभी कसबा के रहनेवाले हैं.
उन्हें गरियाहाट इलाके के डोवर लेन से सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया. तीनों के पास से दो फायर आर्म्स व चार कारतूस जब्त किये गये हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिनों से इनके खिलाफ इलाके में लोगों को धमकाकर रुपये वसूलने की शिकायतें मिल रही थी.
रुपये देने से इनकार करनेवालों की वे जमकर पिटाई भी करते थे. हथियारों की डीलिंग करने का भी आरोप इनपर है. इस जानकारी के बाद एआरएस की टीम ने गुप्त तरीके से छापेमारी कर तीनों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वे हथियार कहां से लाये थे, उनके पास इसका लाइसेंस है या नहीं, इस बारे में तीनों से पूछताछ की जा रही है.