आरोपी देवर फरार पुलिस कर रही तलाश
पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन को हिरासत में लिया
मालदा : पैतृक जमीन विवाद में एक महिला की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गयी. आरोप उसके देवर पर लगा है. यह घटना सोमवार सुबह मानिकचक थानांतर्गत उग्रीटोला गांव में हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा धावा बोलने पर आरोपी देवर अनवर अली फरार हो गया. मानिकचक थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मृत महिला की पहचान महेला बीबी (45) के रूप में हुई है.
जानकारी अनुसार, महेला बीबी का पति नुरुल इस्लाम किसान हैं. नुरुल इस्लाम और उसके भाई अनवर अली के बीच पैतृक कई बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार की सुबह इसी विवाद ने तूल पकड़ लिया. आरोप है कि देवर अनवर अली और उसके परिवारवालों ने महिला पर हमला कर दिया.
अनवर अली ने इस दौरान ईंट से महिला का सिर कुचल दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से महिला को मानिकचक ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मानिकचक थाना के ओसी देबू चक्रवर्ती ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.