निमता में तृणमूल का समर्थन करने पर धमकी
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के निमता थाना अंतर्गत दक्षिण प्रतापगढ़ इलाके में दीवार पर चस्पा किये गये धमकी भरे पोस्टर से तनाव व्याप्त हो गया. पोस्टर में तृणमूल करने पर सिर काट लेने की बात लिखी गयी है. तृणमूल समर्थकों ने मामले में भाजपा समर्थकों का हाथ होने का आरोप लगाया है.
इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से निमता थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं बीजेपी ने मामले में अपने किसी कार्यकर्ता का हाथ होने से इंकार किया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी पोस्टर जब्त कर लिये. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मालूम को ही पिछले सोमवार को मध्यमग्राम में बीजेपी करने पर सिर काटने की धमकी भरा पोस्टर पाया गया था.