कोलकाता: स्कूल के अंदर घुस कर छात्रा को उठा ले जाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. घटना सोमवार दोपहर पाटुली इलाके के एक स्कूल की है. छात्र के शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गया. पीड़ित छात्र घर पहुंची और सारी घटना परिवारवालों को बतायी.
जिसके बाद पीड़िता की मां ने पाटुली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
क्या है घटना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पाटुली इलाके के सम्मिलित बालिका विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ती है. सोमवार को टिफिन ब्रेक के दौरान दोपहर 1.30 बजे के करीब वह स्कूल के अंदर शौचालय में गयी थी. इसी दौरान अचानक एक युवक स्कूल के अंदर घुस कर उसके मुंह को हाथ से दबा कर उसे स्कूल से बाहर ले जाने की कोशिश करने लगा. छात्रा ने किसी तरह मुंह से युवक का हाथ हटा कर शोर मचाया. जिसके बाद बदमाश वहां से भाग निकला. इस घटना से बच्ची काफी सहम गयी. बाद में उसने स्कूल के शिक्षकों के अलावा घर आकर अपनी मां को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद घरवालों की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है. अभी तक आरोपी का सुराग नहीं लग सका है.
स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन
इस घटना की जानकारी के बाद स्कूल के बाहर अभिभावकों ने छात्राओं की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के चलते स्कूल को बंद कर दिया गया. पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छात्र से उसका हुलिया पता करने की कोशिश कर रही है.