कोलकाता : पत्नी के साथ झगड़े के बाद गुस्साये पति ने जानलेवा हमला कर पत्नी को जख्मी कर दिया. घटना रवींद्र सरोवर इलाके के पंचानन तल्ला रोड में शुक्रवार रात आठ बजे की है. जख्मी पत्नी का नाम गीता मंडल (32) है. इस घटना के बाद उसे एक गैर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है.
खबर पाकर रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गयी. आरोपी पति सुशील मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पुलिस को पता चला कि पति-पत्नी में शुक्रवार को झमेला चल रहा था. इसी झमेले में गुस्से में आकर सुशील ने पीछे से गीता के पीठ पर अनगिनत चाकू से प्रहार किया. लहूलुहान हालत में उसे गैर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.