कार से 10 लाख 54 हजार रुपये के चेक भी मिले
स्थानीय भाजपा नेता का दावा : रुपये अपने व्यवसाय के लिए ले जा रहा था
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना अंतर्गत बकुलतला में गुरुवार की रात एक बजे नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 24 लाख 12 हजार हजार रुपये जब्त किये. गाड़ी में दो महिलाएं थीं, जिनके पास एक राजनीतिक दल के कुछ कागजात व प्रचार सामग्री बरामद की गयी.
क्या है मामला :
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात उन्हें खबर मिली कि एक सफेद रंग की जाइलो कार में लाखों की नकदी ले जायी जा रही है. कार बारुईपुर से कुलतली की ओर जा रही है.
जयनगर और बकुलतला थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बकुलतला से एक सफेद रंग की जाइलो कार को रोका. गाड़ी में सरस्वती हाल्दार, नमिता सरदार, मिंटू हाल्दार, कौशिक मंडल और वाहन चालक सहित पांच लोग मौजूद थे. उनके पास से 24 लाख 12 हजार नकदी बरामद की गयी. साथ ही 10 लाख 54 हजार रुपये के चेक भी मिले.
नकदी के संबंध में वैध कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया. वहीं, जयनगर स्थानीय भाजपा नेता मिंटू हाल्दार ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने व्यवसाय के लिए रुपये लेकर जा रहे थे.