आसनसोल : जामुड़िया इलाके के पुरातम जामशोल मोबाइल टावर प्रांगण से दर्जनों बैटरी चोरी करने के मामले में नरूला इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिकारी अरुण मुखर्जी की शिकायत पर पुलिस ने बुधन गोराई तथा सत्यजीत मंडल को गिरफ्तार किया. उन्हें गुरुवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया.
पुलिस जांच अधिकारी ने चोरी गयी बैटरियों की बरामदगी के लिए पांच दिनों की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की. सीजेएम ने आरोपियों की तीन दिनों की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया. शिकायत के अनुसार बीते आठ मई को चोरों ने उक्त टावर में घुसकर दर्जनों बैटरियां चुराई थी.