कोलकाता: स्थायी नियुक्ति व बकाया वेतन की मांग पर सिविक पुलिस संगठन के कर्मियों ने गुरुवार सुबह धर्मतल्ला के रानी राशमनि रोड में अवरोध किया. संगठन के तरफ से श्वपन गांगुली ने बताया कि राज्य सरकार ने गत वर्ष अक्तूबर महीने में पूरे राज्यभर में एक लाख 30 हजार सिविक पुलिस को अस्थायी तौर पर नियुक्त किया. लेकिन महीने में सिर्फ 10 से 15 दिन हीं उन्हें काम मिल रहा था.
एक वर्ष में सिर्फ 120 दिन हीं उन्हें काम मिलता है. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम तय किये गये 206 रुपये के बदले रोजाना इन्हें सिर्फ 141.82 रुपये हीं मिलते है. इनमें से अधिकतर सिविक पुलिस कर्मियों को गत छह महीने से तनख्वाह के रुपये नहीं मिले. लिहाजा समय पर तनख्वाह, स्थायी नौकरी और खुद की सुरक्षा जैसी मांग पर उनका यह अवरोध है. संगठन के सदस्यों ने राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक को एक ज्ञापन सौंपा.
मंत्री ने उनकी मांग को जायज ठहराते हुए जल्द हीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक उनकी बातों को पहुंचाने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद सभी समस्याओं का समाधान निकाल लिया जायेगा. संगठन के सदस्यों ने बताया कि आगामी अगस्त महीने में एक बैठक कर वे अपनी अगली रणनीति तय करेंगे.