कसबा इलाके के स्वीन हो लेन की घटना
Advertisement
टेस्ट ड्राइव के बहाने कीमती बाइक ले भागा युवक
कसबा इलाके के स्वीन हो लेन की घटना काफी इंतजार करने के बाद पीड़ित गैरेज मालिक ने थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता : टेस्ट ड्राइव के बहाने एक कीमती बाइक लेकर एक युवक फरार हो गया. घटना कसबा इलाके के स्वीन हो लेन की है. पीड़ित गैरेज के मालिक का नाम गोपाल साव है. […]
काफी इंतजार करने के बाद पीड़ित गैरेज मालिक ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता : टेस्ट ड्राइव के बहाने एक कीमती बाइक लेकर एक युवक फरार हो गया. घटना कसबा इलाके के स्वीन हो लेन की है. पीड़ित गैरेज के मालिक का नाम गोपाल साव है. बाइक लेकर फरार आरोपी का नाम सैयद अली है. उसके खिलाफ पीड़ित गैरेज के मालिक ने कसबा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस को शिकायत में बताया कि वह अपने गैरेज में बाइक की रिपेयरिंग के अलावा पुरानी बाइक भी बेचते हैं. इसके पहले आरोपी सैयद अली उनसे एक बाइक खरीद चुका है.
वह अक्सर गैरेज में बाइक की रिपेयरिंग के सिलसिले में आता रहता है. इसके कारण उसपर विश्वास बन चुका था. इस बार फिर सैयद अली उनके पास आया और एक पुरानी बाइक देखकर उसे टेस्ट ड्राइव के बहाने वहां से ले गया. तकरीबन 10 मिनट तक उसके लौटने का इंतजार करने के बावजूद वह नहीं लौटा.
इसके बाद उसे फोन करने पर उसने कुछ ही देर में लौटने की जानकारी दी. काफी देर हो जाने के बाद फिर से उन्होंने फोन किया, तो फोन बंद मिला. इसके बाद लगातार दो दिन तक बाइक लेकर लौटने का इंतजार करने के बावजूद वह नहीं आया. फिर इसकी शिकायत कसबा थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने फरार आरोपी का स्केच बनाकर उसकी मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement