एसटीएफ ने शुक्रवार की रात को भवानीपुर थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार
Advertisement
एक लाख के जाली नोट संग गिरफ्तार
एसटीएफ ने शुक्रवार की रात को भवानीपुर थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार 2000 रुपये के 50 नोट जब्त आरोपी मालदा जिले का निवासी कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गत शुक्रवार की रात को भवानीपुर थाना इलाके से जाली नोटों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक […]
2000 रुपये के 50 नोट जब्त
आरोपी मालदा जिले का निवासी
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गत शुक्रवार की रात को भवानीपुर थाना इलाके से जाली नोटों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक लाख रुपये (2000 रुपये के 50 नोट) के जाली नोट जब्त किये गये हैं. आरोपी का नाम मोहम्मद अशरफुल हक उर्फ वाजेद अली (29) बताया गया है. वह मालदा जिले के हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र के संपूर्ण बोर्नाही गांव का निवासी है.
जाली नोट की सप्लाई करने महानगर आया था :
सूत्रों के अनुसार आरोपी महानगर में किसी को जाली नोट सप्लाई करने के लिए आया था. उसके लंबे समय से भारत-बांग्लादेश सीमा पार से जाली नोटों की तस्करी की कुछ घटनाओं में भी शामिल होने के कुछ तथ्य एसटीएफ के मिले हैं. हालांकि मिले तथ्यों की जांच जारी है. इधर, एसटीएफ के अधिकारी आरोपी से पूछताछ द्वारा उसके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement