21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के साथ मारपीट का आरोप शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज

स्कूल जाने में बच्चों को लगता है डर अभिभावक नाराज मामला गरमाया शिवमंदिर के प्राइमरी स्कूल की घटना सिलीगुड़ी : एक स्कूल में इंग्लश टीचर की बर्बरता से बच्चे आतंकित हो उठे हैं. आलम यह है कि चौथी कक्षा के बच्चे अब स्कूल जाने से भी कतरा रहे हैं. घटना भी अब तूल पकड़ने लगा […]

स्कूल जाने में बच्चों को लगता है डर

अभिभावक नाराज मामला गरमाया

शिवमंदिर के प्राइमरी स्कूल की घटना

सिलीगुड़ी : एक स्कूल में इंग्लश टीचर की बर्बरता से बच्चे आतंकित हो उठे हैं. आलम यह है कि चौथी कक्षा के बच्चे अब स्कूल जाने से भी कतरा रहे हैं. घटना भी अब तूल पकड़ने लगा है.

माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के शिवमंदिर स्थित शिशुतीर्थ विद्या मंदिर प्राइमरी स्कूल में इसको लेकर माहौल गरम है. छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल की इंग्लिश टीचर बच्चों के साथ हमेशा काफी क्रूर व्यवहार करती है. 24 अप्रैल यानी बुधवार को चौथी कक्षा के कई बच्चों को पीटा गया.

इन्हीं बच्चों में एक देवांजन अधिकारी (09) भी है. परिवार वालों का आरोप है कि उसे बुरी तरह पीटा गया. घटना के बाद से वह काफी डरा-सहमा हुआ है और बीमार भी हो चुका है. अब वह स्कूल जाने से भी कतरा रहा है. लगभग ऐसा ही हाल उसके अन्य सहपाठियों का भी है. देवांजन का घर स्कूल के नजदीक ही रवींद्र सरणी में है. पिता मिलन अधिकारी पेशे से ड्राइवर और मां बॉबी अधिकारी गृहणी है. परिवार ने माटीगाड़ा थाना में आरोपी शिक्षिका के खिलाफ नामजद शिकायत भी दर्ज करा दी है.

घटना के तीन बाद भी आरोपी शिक्षिका की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित बच्चे की मां बॉबी ने जहां माटीगाड़ा थाना की पुलिस पर सवाल खड़ा किया है वहीं, स्कूल पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है. बॉबी का कहना है कि घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है, उल्टे जांच अधिकारी ने (आइओ) और गवाह लाने की बात कही है. कोर्ट से नोटिस जाने का बात कह कर पुलिस पल्ला झाड़ रही है. बॉबी ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका दीप्ति दत्त भी मामले को बेवजह तूल न देने और आपस में समझौता कर लेने की नसीहत दी है.

उसका कहना है कि यह मामला एकमात्र मेरे बच्चे को लेकर नहीं है बल्कि स्कूल के कई बच्चों की जिंदगी को लेकर है. पूरा घटनाक्रम मानवाधिकार कानून से भी जुड़ा हुआ है. वह अपने और स्कूल के अन्य पीड़ित बच्चों को इंसाफ दिलाने की हर संभव कोशिश करेगी. साथ ही उसने जल्द ही सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के पास भी अन्य बच्चों के अभिभावकों के साथ मामले की शिकायत करने और आरोपी मैडम को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें