गढ़वा : गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के डोल गांव निवासी दामोदर प्रसाद गुप्ता ने अपनी बेटी के ससुरालवालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करके हत्या करने का आरोप लगाया है. श्री गुप्ता ने इस मामले में अपनी बेटी पुष्पा कुमारी के मिर्जापुर निवासी दामाद अजय कुमार गुप्ता उर्फ भोला, उसकी सास रानो देवी व दामाद के भाई महेश गुप्ता, उमेश गुप्ता व अखिलेश गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
दहेज के लिए प्रताड़ित कर बहू की हत्या करने का आरोप
गढ़वा : गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के डोल गांव निवासी दामोदर प्रसाद गुप्ता ने अपनी बेटी के ससुरालवालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करके हत्या करने का आरोप लगाया है. श्री गुप्ता ने इस मामले में अपनी बेटी पुष्पा कुमारी के मिर्जापुर निवासी दामाद अजय कुमार गुप्ता उर्फ भोला, उसकी सास रानो देवी […]
इसमें आरोप है कि दामोदर प्रसाद गुप्ता ने बीते नौ जून 2017 को अपनी बेटी पुष्पा कुमारी की शादी मिर्जापुर निवासी सरयू साव के पुत्र अजय कुमार गुप्ता के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही पुष्पा के ससुराल के लोग उससे दहेज के रूप में एक पल्सर मोटरसाइकिल व डेढ़ लाख रुपये दिलाने की मांग करने लगे.
ससुराल से जब पुष्पा के पिता दामोदर प्रसाद गुप्ता ने इसमें असमर्थता जतायी, तो पुष्पा को ससुरालवाले प्रताड़ित करने लगे. आरोप है कि पुष्पा के साथ आये दिन बुरी तरह से मारपीट की जाने लगी और उसको मायके जाने से भी रोक दिया गया. इसकी सूचना के बाद दामोदर प्रसाद ने अपनी बेटी को मायके लाने के लिए बहुत प्रयास किया, तो उससे एक स्टांप लगे कागज पर लिखवा कर इस शर्त विदाई की गयी कि वे अपने से खुद आकर अपनी बेटी को पहुंचायेंगे अन्यथा उसके साथ कोई रिश्ता नहीं रहेगा. दामोदर गुप्ता के मुताबिक उन्होंने पुष्पा को करीब सात महीना रखने के बाद पिछले 10 फरवरी को पुन: पुष्पा को मिर्जापुर ले जाकर उसके ससुराल में पहुंचा दिया.
लेकिन पुन: ससुरालवालों द्वारा पुष्पा के साथ मारपीट व प्रताड़ना शुरू कर दिया. श्री गुप्ता ने कहा कि इसके कारण उनकी बेटी काफी कमजोर हो गयी और बीमार रहने लगी. काफी दिनों से गंभीर रूप से बीमार रहने की खबर सुन कर वे पिछले 17 अप्रैल को अपनी बेटी से मिलने मिर्जापुर गये, जहां उसकी स्थिति को देख कर वे काफी दुखित हुए.
उनके कहने के बाद भी जब ससुरालवाले पुष्पा को इलाज कराने के लिए तैयार नहीं हुए, तो उन्होंने स्वयं दूसरे दिन वहां से पुष्पा को लेकर 19 अप्रैल को गढ़वा पहुंचे. यहां उन्होंने गढ़वा स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया. लेकिन यहां तीन दिन के इलाज के बाद चिकित्सक द्वारा रांची के लिए रेफर कर दिया. मंगलवार को जब वे पुष्पा को इलाज के लिए रांची ले जा रहे थे. इसी दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गयी. पुलिस ने दामोदर गुप्ता के बयान के आधार पर गढ़वा सदर अस्पताल में पुष्पा का अंत्यपरीक्षण कराया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement