तृणमूल ने की बंद रायपुर चाय बागान को खोलने की पहल
श्रमिकों में खुशी
जलपाईगुड़ी : तृणमूल नेताओं के अनुरोध को स्वीकार करते हुए चाय उद्योगपति अजित अग्रवाल डुवार्स के बंद रायपुर चाय बागान को खोलने के लिए आगे आये हैं. सोमवार को उद्योगपति रायपुर चाय बागान में जाकर बागान खोलने के विषय में श्रमिकों की राय लेंगे. साथ ही रायपुर चाय बागान की कानूनी दांवपेच को लेकर जिला प्रशासन के साथ बातचीत करेंगे.
यह जानकारी तृणमूल के जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने दी. वह आज राहत सामग्री वितरण के लिए यहां आये थे. दूसरी ओर, चाय बागान फिर से चालू होने की खबर पाकर श्रमिक काफी खुश हैं. आज तृणमूल कांग्रेस की ओर से श्रमिकों को राहत सामग्री के तौर पर चावल, दाल, तेल, बिस्कुट, बेबी फूड आदि दिए गए. तृणमूल नेता सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि वाम शासनकाल में कई बागान बंद हुए हैं. अब फिर से वाममोरचा रायपुर में आकर राजनीति करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी के सांसद विजय वर्मन व अलीपुरद्वार के सांसद दशरथ तिरकी, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय के विधायक व सांसद कोष से बंद चाय बागान के बुनियादी विकास का काम किया जायेगा.
अधिवक्ता व जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल के उपाध्यक्ष गौतम दास ने बताया कि 1952 के चाय बगीचा श्रम कानून संशोधन की मांग में सौरभ चक्रवर्ती सुप्रीम मोर्ट में जनहित याचिका दायर करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंद चाय बागान दूसरे मालिक को देकर खोलने की कानून का संशोधन करना चाहिए. इधर दूरभाष पर बातचीत करते हुए अजित अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार के भीतर वह जलपाईगुड़ी पहुंच जायेंगे. बागान खोलने के लिए वह उत्साहित है. आज तृणमूल की ओर से रायपुर के अलावा डुवार्स के रेड बैंक, धरनीपुर, सुरेंद्रनगर चाय बागान में भी राहत सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आज रायपुर के चाय श्रमिकों की स्वास्थ जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाई दी गयी.