सालानपुर निवासी पीड़ित मित्र के साथ आ रहा था बाइक से घर
Advertisement
चित्तरंजन में ऑटो चालक की पिटाई, हवाई फायरिंग
सालानपुर निवासी पीड़ित मित्र के साथ आ रहा था बाइक से घर अपराधियों ने घेर कर की पिटाई, भीड़ से बचने के लिए फायरिंग रूपनारायणपुर : चित्तरंजन में सोमवार रात 31 नंबर रोड के बन्दुमहल गोलमोहर के निकट अपराधियों ने सालानपुर थाना क्षेत्र के जोडबाड़ी इलाके के निवासी तथा पेशे से ऑटोचालक मोतीलाल यादव उर्फ […]
अपराधियों ने घेर कर की पिटाई, भीड़ से बचने के लिए फायरिंग
रूपनारायणपुर : चित्तरंजन में सोमवार रात 31 नंबर रोड के बन्दुमहल गोलमोहर के निकट अपराधियों ने सालानपुर थाना क्षेत्र के जोडबाड़ी इलाके के निवासी तथा पेशे से ऑटोचालक मोतीलाल यादव उर्फ जीरो पर जानलेवा हमला किया. लोगों की भीड़ जुटते ही अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गये.
गंभीर रूप से घायल जीरो को स्थानीय लोग तत्काल चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उसके पिता शंभूनाथ यादव ने मिहिजाम निवासी राजीव सिंघानिया और कर्ण सिंह को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्जकरायी है.
जीरो सोमवार की रात अपने मित्र के साथ बाइक से आ रहा था. गोलमोहर के पास दर्जनों अपराधियों ने उसे रोककर बाइक से उतार लिया और लाठी तथा रड से जमकर पिटाई शुरू की. दो दिन पहले आई काल बैशाखी के कारण स्ट्रीट लाइट बंद थी. अपराधी इसका फायदा उठाकर मुख्य सड़क पर ही उसकी पिटाई की. शोर सुनकर स्थानीय लोग जैसे ही घटना स्थल पर जमा होने लगे, हमलावरों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी और बाइक से भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement