कोलकाता : अन्य विपक्षी दलों की तरह कांग्रेस भी तृणमूल सांसद तापस पॉल को सख्त सजा देनी की मांग कर रही है. वहीं, कांग्रेस सांसद व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी उनके बचाव में उतर गये हैं. राष्ट्रपति के पुत्र का कहना है कि तापस पॉल को माफ कर देना चाहिए. वह एक पत्र लिख कर माफी मांग चुके हैं.
अभिजीत मुखर्जी के अनुसार चूंकि वह माफी मांग चुके हैं और उनकी पार्टी भी उन्हें माफ कर चुकी है, इसलिए इस बहस को और तूल नहीं देना चाहिए. श्री मुखर्जी ने कहा कि कई बार जुबान फिसल जाती है, पर ऐसा नहीं होना चाहिए. हम में से कई अतीत में ऐसी गलती कर चुके हैं. उम्मीद करता हूं कि भविष्य में ऐसी घटना दोहरायी नहीं जायेगी. श्री मुखर्जी का कहना है कि यह एक विवादस्पद मुद्दा है और इससे बचना चाहिए. इस मुद्दे पर जल्द ही माकपा नेताओं द्वारा लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर तापस पॉल की बर्खास्तगी की मांग किये जाने के बारे में पूछे जाने पर श्री मुखर्जी ने कहा कि उनका सांसद पद केवल स्पीकर ही रद्द कर सकते हैं, पर अगर ऐसा होता है तो और कई सांसदों को अपना पद खोना पड़ेगा.
गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 को महिलाओं के संबंध में दिये गये एक अशालीन बयानबाजी के बाद अभिजीत मुखर्जी के खिलाफ भी जम कर बवाल मचा था और उनके इस्तीफे की मांग भी उठी थी. दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी जोरशोर से तापस पॉल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. श्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेशर्मी से अपने सांसद की रक्षा कर रही हैं.