कोलकाता: ममता बनर्जी के पाल के बयान पर दुःख जताने व पार्टी महासचिव मुकुल राय द्वारा माफी मांगे जाने के लिए कहे जाने के बाद महिलाओं के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने के कारण आलोचनाओं में घिरे तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल ने आज बिना शर्त माफी मांग ली है. माफी मांगते हुए पाल ने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी करके उन्होंने अपने मतदाताओं एवं बंगाल की जनता का सिर झुका दिया है.
पाल ने तृणमूल कांग्रेस एवं मीडिया को भेजी अपनी लिखित माफी में कहा, ‘‘चुनावी गहमा गहमी के दौरान मेरे द्वारा की गयी कुछ टिप्पणियों से निराशा फैल गयी और व्याकुलता मच गयी. मैं उसके लिए पूरे मन से माफी मांगता हूं.’’ पत्र में कहा गया, ‘‘भले ही किसी तरह का उकसावा क्यों न रहा हो, उकसाने का प्रयास किया भी गया था, इस तरह की टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए थीं.’
तृणमूल सांसद पाल ने कहा, ‘‘इनको (टिप्पणियों को) करके, मैंने अपने मतदाताओं एवं बंगाल के लोगों का सिर झुका दिया है. मैंने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस एवं अपने राजनीतिक सहयोगियों का सिर झुकाया है. मैंने अपनी पत्नी एवं बच्चों तथा अपने अभिभावकों सहित अपने परिवार और अपने मित्रों का सिर झुका दिया है.’’ मीडिया में कल शाम को उनकी टिप्पणी वाला विवादास्पद वीडियो प्रसारित होने के बाद से पाल की ओर से इससे पहले तक कोई बयान नहीं आया था.
किशननगर से दो बार से लोकसभा सदस्य पाल ने कहा, ‘‘मैं उन सभी से विशेषकर हमारे समाज की सभी महिलाओं से और इस मुद्दे को उजागर करने वाले मीडिया से माफी मांगता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास कोई बहाना नहीं है. यह फैसले की घोर भूल थी और बेहद अंसेवदनशीलता थी. ऐसा नहीं होना चाहिए था. मैं आपको आश्वासन देता हूं कि यह फिर नहीं होगा. एक बार फिर, विनम्र माफी.’’ पाल से तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि वह अपने आचरण के बारे में लिखित में स्पष्टीकरण दे.
तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने पाल की टिप्पणी पर स्तब्धता और पीडा जतायी थी. पार्टी के महासचिव मुकुल राय ने कहा कि स्पष्टीकरण उस प्रक्रिया का अंग है जो शुरु की गयी है. ‘‘एक प्रक्रिया शुरु की गयी है, देखिये यह कहां तक जाती है.’’