कोलकाता: डेढ़ महीने की अपनी बेटी को जमीन पर पटक कर पिता ने हत्या कर दी. बच्ची का नाम पूजा विश्वास है, जबकि उसके पिता का नाम अमर विश्वास (28) है. घटना तारातल्ला बेस ब्रिज के पास इंदिरा पल्ली में सोमवार सुबह घटी. इस घटना में घटनास्थल पर ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. खबर पाकर तारातल्ला थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घर से ही बेटी के कत्ल के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को अदालत में उसे पेश किया जायेगा.
कब घटी घटना
स्थानीय महिला रूपा मोती ने बताया कि तारातल्ला इलाके के इंदिरा पल्ली के पास एक घर में एक व्यक्ति गत दो महीने पहले अपनी पत्नी व एक डेढ़ वर्ष की बेटी के साथ यहां रहने आया था. पेशे से एक रिक्शा चालक है और इसी से परिवार का पालन पोषण करता है. यहां रहने के दौरान अक्सर किसी बात पर पत्नी मोना विश्वास के साथ झगड़ा करता रहता था.
उसकी डेढ़ वर्ष की एक बेटी है, लेकिन डेढ़ महीना पहले अमर को फिर एक बेटी हुई. जिसके कारण उसका तनाव बढ़ गया. आर्थिक तंगी के कारण कई दिनों से वह डेढ़ महीने की बेटी को बेचना चाह रहा था, उसकी पत्नी इसका विरोध कर रही थी.
गुस्से में जमीन पर बच्ची को पटक दिया
पत्नी मोना विश्वास ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह वह शौचालय से बाहर निकली को उसके हाथों में बेटी को देख कर 2वह घबरा गयी. जब बेटी को उसके हाथों से अपने हाथों में लिया तो कुछ अजब लगा. बेटी को चादर से बाहर निकालने पर उसके गर्दन व सिर पर चोंट के निशान देखकर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. जिसके बाद पुलिस तक बात पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया गया. इस घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
आर्थिक तंगी के कारण की हत्या
पुलिस थाने में गिरफ्तारी के बाद पूजा के पिता अमर ने बताया कि एक के बाद एक दो बेटियों का जन्म होने के कारण उसके पालन पोषण के कारण कर पाने में असमर्थता के कारण हीं उसने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा.