Advertisement
बर्दवान : दुष्कर्म के आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
बर्दवान : पूर्व बर्दवान में गलसि थाना अंतर्गत चंदनपुर में तलाकशुदा साली से दुष्कर्म करने के आरोपी को रविवार सुबह चंदनपुर स्थित मकान से गिरफ्तार किया. रविवार को ही आरोपी व्यक्ति को बर्दवान अदालत में पेश किया. जांच अधिकारी ने आरोपी को तीन दिनों की पुलिस हिफाजत में लेने का अपील किया. सीजेएम रंजनी काश्यप […]
बर्दवान : पूर्व बर्दवान में गलसि थाना अंतर्गत चंदनपुर में तलाकशुदा साली से दुष्कर्म करने के आरोपी को रविवार सुबह चंदनपुर स्थित मकान से गिरफ्तार किया. रविवार को ही आरोपी व्यक्ति को बर्दवान अदालत में पेश किया. जांच अधिकारी ने आरोपी को तीन दिनों की पुलिस हिफाजत में लेने का अपील किया.
सीजेएम रंजनी काश्यप ने जांच अफसर की अपील मंजूर की. सीजेएम ने आरोपी के मेडिकल जांच के लिए बर्दवान मेडिकल कालेज के स्टेट मेडिसीन विभागीय प्रधान को आदेश दिया. अदालत ने पीडित महिला की बयान दर्ज करने का आदेश दिया है. तालाकशुदा महिला गलसि थाना अंतर्गत बेलग्राम निवासी, पति से तालाक होने पर अपनी दीदी के घर में रहती थी.
15 फरवरी की दोपहर दीदी के आरोपी पति ने घर में घूसकर साली से दुष्कर्म किया. उस वक्त दीदी पड़ोसी के घर गयी थी. बहन की चीख सुनकर जब उसकी दीदी घर पहुंची तो आरोपी वहां से छोड़कर भाग गया. घटना के बाद पीडिता अपनी मायके गलसी के बेलग्राम चली गयी. पिता व मां को घटना के बारे में बताया. शनिवार आरोपी के खिलाफ गलसि थाने में लिखितरुप से शिकायत दर्ज कराया. पुलिस ने दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement