खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के कलाईकुंडा स्थित गुंडिया गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आयी है. अज्ञात लोगों ने नवजात बच्ची के साथ भी हैवानियत की हद पार कर दी. नवजात के मुंह पर टेप चिपका कर उसे जला दिया. बुरी तरह से झुलसी हालत में बच्ची को राजकीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस मासूम के माता-पिता की खोज में लगी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह कलाईकुंडा के गुंडिया गांव में नवजात बच्ची जली हुई हालत में देख स्थानीय लोग सकते में आ गये. नवजात बच्ची और आस-पास बिखरे अवशेष को देख इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि जन्म के बाद ही कुछ लोगों ने बच्ची के मुंह पर टेप चिपका कर उसके बेबी डायपर में आग लगा दी, जिससे नवजात चीख-चिल्ला न सके.
संभवत: वे उसे मरा सोच उसे निर्जन स्थान में छोड़ कर चले गये. सूचना पर पहुंची पुलिस भी घटनास्थल का परिदृश्य देख दंग रह गयी. अत्यधिक झुलसी हालत में नवजात को खड़गपुर राजकीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा, बच्ची की हालत बेहद गंभीर है. हम लोग उसे बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. एसडीपीओ राहुल दे ने कहा कि मामले की पूरी गंभीरता से पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले की तह तक पहुंच जाने की उम्मीद है.