कोलकाता: राज्य सरकार ने पुरुलिया में विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट बनाने की योजना बनायी है, जहां 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा. पुरुलिया जिले के बाघमुंडी स्थित पुरुलिया पंपिंग स्टोरेज प्रोजेक्ट (पीपीएसपी) के पास 1700 करोड़ रुपये का निवेश कर इस प्लांट का निर्माण किया जायेगा.
यह जानकारी बुधवार को राज्य के बिजली मंत्री मनीष गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक न्यू एंड रिनिवेबल ऊर्जा मंत्रलय ने प्राथमिक तौर पर मंजूरी दी है, लेकिन अब तक औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा है.
केंद्र की अनुमति मिलते ही राज्य सरकार इस योजना पर कार्य शुरू करेगी. इस योजना के लिए करीब 700 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट बाघमुंडी में पीपीएसपी के अलावा थुर्गा में भी बनाने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों ही स्थानों पर जमीन की समस्या नहीं है. इस संबंध में विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने को कह दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य के वित्त विभाग व कैबिनेट मंत्रियों की बैठक में चर्चा की जायेगी. यहां से अनुमति मिलने के बाद केंद्र सरकार को नेशनल क्लीन एनर्जी फंड के तहत अनुदान देने की मांग की जायेगी.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड की अधीनस्थ कंपनी पीपीएसपी में 224 मेगावाट जल विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है, इसलिए यहां पानी की उपलब्धता को देखते हुए राज्य सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा है. अगर यहां योजना बनती है तो यहां संपूर्ण प्राकृतिक जल पंपिंग सिस्टम से पानी एक एकत्रित किया जायेगा और सौर ऊर्जा के उत्पादन में इसका प्रयोग किया जायेगा.