कोलकाता : एक कंपनी के बैंक अकाउंट से इंटरनेट बैकिंग के जरिये 12 लाख रुपये उड़ाने के मामले में विधाननगर की साइबर पुलिस ने कंपनी के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम विशाल ड्रोलिया (39) है. वह महेशतल्ला स्थित ग्रीनफील्ड सिटी का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने फोन और बैंक के कई दस्तावेज जब्त किये हैं.
Advertisement
कोलकाता : अकाउंट से उड़ाये 12 लाख, पूर्व कर्मी गिरफ्तार
कोलकाता : एक कंपनी के बैंक अकाउंट से इंटरनेट बैकिंग के जरिये 12 लाख रुपये उड़ाने के मामले में विधाननगर की साइबर पुलिस ने कंपनी के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम विशाल ड्रोलिया (39) है. वह महेशतल्ला स्थित ग्रीनफील्ड सिटी का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने फोन और […]
क्या है मामला : पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता का नाम मनोज कुमार जैन है. वह एक आइटी कंपनी के संस्थापक व सीइओ हैं. साॅल्टलेक सेक्टर वन स्थित उनकी कंपनी के जरिये डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन सर्विसेज, वेब एंड ई कॉमर्स समेत कई काम होते हैं.
गत 21 सितंबर 2018 को उन्होंने शिकायत दर्ज करायी कि कंपनी के बैंक अकाउंट से 12 लाख रुपये उड़ा लिये गये हैं.
इसके बाद ही मामले की जांच शुरू हुई. पता चला कि इसमें कंपनी के ही पूर्व कर्मचारी का हाथ है. फिर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि मंगलवार रात आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement